साजिद (दाईं तरफ)
मारे गए बच्चे आयुष और अहान की मां संगीता ने कहा है कि साजिद ने कहा था कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है और उसने 5,000 रुपये का कर्ज मांगा। संगीता ने कहा है कि उसने उसे पैसे दिए और फिर उसके लिए चाय बनाई। उसने कहा है कि साजिद उसके बेटों को छत पर ले गया और उनका गला काट दिया। लड़कों के भाई पीयूष पर भी हमला किया गया, लेकिन वह समय रहते भागने में सफल रहा।