उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरकारी अधिकारियों, पुलिस की मौजूदगी में दर्जनों गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने वाले बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह के बचाव में सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर उतर आए हैं। अक्सर अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत पैदा कर देने वाले बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलायी है।
बलिया: अभियुक्त के बचाव में उतरे बीजेपी विधायक
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Oct, 2020

बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह के बचाव में सत्तारुढ़ पार्टी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर उतर आए हैं।
गुरूवार को बलिया के दुर्जनपुर गांव में राशन कोटे की दुकान को लेकर आयोजित खुली बैठक में फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। खुली बैठक में सैकड़ों गांव वाले और सरकार के कई अधिकारियों के साथ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। घटना के बाद इतने लोगों की मौजूदगी में भी अभियुक्त कैसे भाग निकला, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।