उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जिस बीजेपी की हालत ख़राब बताई जा रही थी वह आख़िर चुनाव जीतने में कैसे सफल रही? जिस राज्य में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा था, जहाँ एंटी-इंकंबेंसी थी, जहाँ बीजेपी के ही सहयोगी ऐन चुनाव से पहले साथ छोड़ रहे थे और जहाँ रिपोर्टों में कहा गया था कि हालात संभालने के लिए संघ को लगना पड़ा है वहाँ आखिर किस वजह से बीजेपी सत्ता बचाने में सफल हो पाई?
बीजेपी ने माना- यूपी में उसकी जीत बीएसपी के वोट से हुई!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Apr, 2022
जिस बीएसपी को बीजेपी की टीम बी होने का आरोप लगता रहा है क्या उसी के वोट ट्रांसफर होने की वजह से बीजेपी यूपी में सरकार बना पाई? जानिए बीजेपी की रिपोर्ट में क्या है दावा।

इन सवालों के जवाब बीजेपी की उत्तर प्रदेश शाखा ने ही दी है। रिपोर्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी थी। समझा जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रणनीति बनाई जाएगी।