उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जिस बीजेपी की हालत ख़राब बताई जा रही थी वह आख़िर चुनाव जीतने में कैसे सफल रही? जिस राज्य में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा था, जहाँ एंटी-इंकंबेंसी थी, जहाँ बीजेपी के ही सहयोगी ऐन चुनाव से पहले साथ छोड़ रहे थे और जहाँ रिपोर्टों में कहा गया था कि हालात संभालने के लिए संघ को लगना पड़ा है वहाँ आखिर किस वजह से बीजेपी सत्ता बचाने में सफल हो पाई?