कानपुर के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणोंं की नाराज़गी का मुद्दा चर्चा में है। ब्राह्मण समाज का एक वर्ग और विशेषकर युवा सोशल मीडिया पर कह रहा है कि योगी सरकार के राज में ब्राह्मण सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
यूपी: तीन दशक बाद फिर सियासत के केंद्र में है ब्राह्मण समाज
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 6 Mar, 2021

ब्राह्मणों की हत्याओं के विरोध में नोएडा में धरना देते समाज के लोग।
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के बड़े हिस्से का समर्थन योगी आदित्यनाथ सरकार को है, ऐसा माना जाता है। ऐसे में अगर समाज में कुछ लोग नाराज़गी का खुलकर इजहार करते हैं और इसके पीछे बाक़ायदा आंकड़े देते हैं कि प्रदेश के किन जिलों में कहां और कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है तो इससे योगी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
सियासत करने में माहिर सत्तारूढ़ और विपक्षी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मणोंं को अपने-अपने पाले में खींचने की कवायद शुरू कर दी है लेकिन अगर वाक़ई में ब्राह्मण समाज में नाराज़गी है तो क्या यह योगी सरकार को भारी पड़ेगी, यह सबसे बड़ा सवाल है।