बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब सीधे तौर पर चेता दिया है कि उनका टिकट काटने की हिम्मत किसी में नहीं है। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह टिकट काटे जाने के कयास को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि 'कौन काट रहा है मेरा टिकट'।
बृजभूषण ने किसको चेताया- 'कौन काटेगा मेरा टिकट, नाम बताओ'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Sep, 2023
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह का चुनाव में टिकट काटने की हिम्मत क्या किसी में नहीं है? जानिए, किसके दम पर वह ऐसी चेतावनी दे रहे हैं।

पत्रकारों ने बृजभूषण से सवाल किया था कि क्या आपको टिकट मिल रहा है? इस पर बृजभूषण ने जवाब दिया, 'कौन काट रहा है, उसका नाम बताओ। काटोगे आप? ...काटोगे? ....काट पाओ तो काट लेना।' हँसते हुए यह कहते हुए बृजभूषण आगे बढ़ जाते हैं।