बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब सीधे तौर पर चेता दिया है कि उनका टिकट काटने की हिम्मत किसी में नहीं है। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह टिकट काटे जाने के कयास को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि 'कौन काट रहा है मेरा टिकट'।