नोएडा में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में बाउंसर्स की पिटाई से एक शख़्स की मौत हो गई है। इस शख़्स का नाम बृजेश राय था और वह बिहार के छपरा जिले के हसनपुरा गांव का रहने वाला था।
नोएडा: मॉल में बाउंसर्स की पिटाई से बिहार के युवक की मौत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Apr, 2022
मॉल में बिल को लेकर हुई बहस के नाम पर क्या किसी शख़्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा? नोएडा पुलिस को बृजेश के हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बृजेश सोमवार रात को अपने कुछ दोस्तों के साथ मॉल के लॉस्ट लेमन नाम के बार में गया था।
खबरों के मुताबिक, रात को 11 बजे इन लोगों की बिल को लेकर बार के स्टाफ से कहासुनी शुरू हुई। थोड़ी देर बाद मारपीट होने लगी और बृजेश राय के सिर में गंभीर चोटें आई। बृजेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।