बीएसपी प्रमुख मायावती धीरे-धीरे चुनावी रंग में आ रही हैं। शनिवार को लखनऊ में बुलाए गए पार्टी के सम्मेलन में उन्होंने कई राजनीतिक फैसलों का ऐलान किया। मायावती के निशाने पर कांग्रेस ज्यादा है, बीजेपी कम है। कांग्रेस ने हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। खड़गे के अध्यक्ष बनते ही मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला। कांग्रेस विपक्ष में है, इसके बावजूद मायावती के निशाने पर कांग्रेस है। बहरहाल, बात मायावती के राजनीतिक फैसलों पर करते हैं।
बीएसपी सम्मेलनः मायावती ने इमरान मसूद को क्यों सौंपे 4 जिले
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को लखनऊ में पार्टी का सम्मेलन बुलाया था। उसमें उन्होंने कई राजनीतिक फैसले लिए। ये फैसले महत्वपूर्ण हैं और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मायावती सारी तैयारी कर रही हैं। उनकी नजर स्पष्ट तौर पर मुस्लिम और दलित वोट बैंक पर है। पढ़िए पूरा विश्लेषणः
