बीएसपी प्रमुख मायावती धीरे-धीरे चुनावी रंग में आ रही हैं। शनिवार को लखनऊ में बुलाए गए पार्टी के सम्मेलन में उन्होंने कई राजनीतिक फैसलों का ऐलान किया।  मायावती के निशाने पर कांग्रेस ज्यादा है, बीजेपी कम है। कांग्रेस ने हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। खड़गे के अध्यक्ष बनते ही मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला। कांग्रेस विपक्ष में है, इसके बावजूद मायावती के निशाने पर कांग्रेस है। बहरहाल, बात मायावती के राजनीतिक फैसलों पर करते हैं।