कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को लखनऊ में महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी किया। 
उन्होंने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह देश में महिलाओं के लिए आखिरी घोषणापत्र नहीं है। मुझे उम्मीद है कि अन्य राजनीतिक दल इससे सीख लेंगे और महिलाओं के लिए घोषणापत्र जारी करेंगे।'
उन्होंने कहा कि घोषणापत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये छह हिस्से- स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत हैं-

1. स्वाभिमान

2. स्वावलम्बन

3. शिक्षा

4. सम्मान

5. सुरक्षा

6. सेहत