प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले तमाम इमारतों पर गुलाबी रंग कर दिए जाने के कारण विवाद हो रहा है। कुछ दिन पहले एक मसजिद पर गुलाबी रंग चढ़ा दिया गया था। मसजिद कमेटी के एतराज के बाद हालांकि उसे सफेद कर दिया गया लेकिन अब कांग्रेस के स्थानीय दफ़्तर पर गुलाबी रंग कर दिया गया है। कांग्रेस ने इसके ख़िलाफ़ वाराणसी विकास प्राधिकरण को चिट्ठी भेजी है और उसे 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।