दिव्यांग को धक्का देता पुलिसकर्मी।
युवक कहता है, ‘मुझे जूता मार लेते। मैं इज्जत चाहता हूं। मुझे न्याय चाहिए। लेकिन इन्होंने पुलिस की धमकी दिखाकर मुझे पीटा। अगर मैं ग़लत साइड में हूं तो आप बताइए। इन्होंने मेरे कान में इतनी जोर से मारा कि मुझे कम सुनाई देने लगा है।’