loader

कफील ख़ान ने अपनी बर्खास्तगी के ख़िलाफ़ दी हाई कोर्ट में चुनौती

डॉक्टर कफ़ील ख़ान ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की नौकरी से निकाले जाने को अदालत में चुनौती दी है। उन्होंने नौकरी से निकाले जाने को अवैध बताया है। इस मामले की सुनवाई लखनऊ उच्च न्यायालय में होगी। गुरुवार को न्यायमूर्ति राजन रॉय उनकी याचिका पर सुनवाई करेंगे। 

पिछले साल नवंबर में योगी सरकार द्वारा उनको नौकरी से निकाले जाने की जानकारी सामने आई थी। गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत और ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आने पर डॉ. कफील ख़ान पर कई आरोप लगाए गए थे। 

ताज़ा ख़बरें

अगस्त 2017 में गोरखपुर के बी. आर. डी. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों वाले वार्ड में ऑक्सीज़न सप्लाई नहीं होने की बात सामने आई थी।

सरकार ने आरोप लगाया था कि यह जानते हुए कि स्थिति काफ़ी ख़राब है कफ़ील ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी थी और तत्काल क़दम उठाने में विफल रहे थे। उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी और जेल की सज़ा हुई थी।  डॉ. कफ़ील खान को निलंबित कर दिया गया था। जेल जाने के क़रीब आठ महीने बाद अप्रैल 2018 में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज़मानत दी थी। तब कोर्ट ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का ख़ान के ख़िलाफ़ कोई सीधा सबूत नहीं है।

इसके बाद आई हर जाँच रिपोर्ट में डॉ. कफील ख़ान निर्दोष साबित होते रहे। सरकार ने इस मामले में 15 अप्रैल 2019 को जाँच अधिकारी की ओर से दायर उस जाँच रिपोर्ट को मान लिया था जिसमें में डॉ. कफ़ील ख़ान को निर्दोष पाया गया था। इसके बाद 6 अगस्त, 2021 में राज्य सरकार ने 24 फरवरी, 2020 को दिए दोबारा विभागीय जाँच के आदेश को भी वापस ले लिया था। 

लेकिन इसी बीच पिछले साल नवंबर महीने में ख़बर आई कि डॉ. ख़ान को बर्खास्त कर दिया गया है। इसको लेकर कफील ख़ान ने ट्वीट किया है कि उन्होंने अब इस बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती दी है।

अदालत में दी गई चुनौती में कहा गया है कि डॉ. कफील को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया गया था कि वह 2014 में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे, वह भी इस तथ्य के बावजूद कि वह 2016 में अगस्त महीने में यूपीपीएससी के माध्यम से नौकरी में शामिल हुए थे। उन्होंने याचिका में कहा है कि यह झूठा आरोप लगाया गया कि वह इन्सेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी थे जबकि उन्हें इस पद पर कभी नियुक्त नहीं किया गया था। 

डॉ. कफील ख़ान ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फ़ैसले का हवाला देते हुए कहा है कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जो व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ चिकित्सा लापरवाही स्थापित कर सके। उन्होंने यह भी कहा है कि उच्च न्यायालय ने यह भी सहमति व्यक्त की कि डॉ. कफील उस निविदा प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थे।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

डॉ. ख़ान ने यह भी कहा है कि अपने सेवा समाप्ति आदेश में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने माना है कि डॉ. कफील को 8 अगस्त 2016 को प्रोबेशन पर लेक्चरर के रूप में नियुक्त किया गया था और वह सबसे जूनियर डॉक्टर थे, उनके पास कोई वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं थी।

उन्होंने यह भी कहा है कि डॉ. कफील 10 अगस्त को छुट्टी पर थे और इसके बावजूद, वह उस हादसे की रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हर संभव निर्दोष जीवन को बचाने की कोशिश की। उन्होंने और उनकी टीम ने उन चौवन घंटों में 500 सिलेंडर की व्यवस्था की।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें