कानपुर के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की हत्या के मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो लोगों के नामों को मंजूरी दे दी है। ये नाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुझाए गए थे। इनमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बीएस चौहान और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का नाम शामिल है। गुप्ता अप्रैल, 1998 से दिसंबर, 1999 तक डीजीपी रहे थे।