टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर में पीड़िता नर्स के बयान के अनुसार, दो लोगों - जिनकी पहचान गोविंद और राम मिलन के रूप में हुई है - ने उसकी पड़ोसी जयंती देवी के निर्देशों पर काम करते हुए उसे जबरन पड़ोसी जंगल में खींच लिया, जहां उन्होंने उसे रोका, शारीरिक रूप से हमला किया और उसका यौन उत्पीड़न किया। जब जंगल में काम कर रहे आसपास के किसान मदद के लिए चिल्लाने लगे तो हमलावर भाग गए।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पिछले साल महिलाओं के खिलाफ अपराध की 28,811 शिकायतें दर्ज कीं और इनमें से लगभग 55 प्रतिशत उत्तर प्रदेश से थीं।