जाने-माने गोल्फ़र और फ़िल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति ज्योति रंधावा को यूपी के बहराइच जिले में कतरनियाघाट के जंगलों में शिकार करते हुए गिरफ़्तार किया गया है। गोल्फ़र रंधावा ने कतरनियाघाट टाइगर रिजर्व के मोतीपुर रेंज में सोमवार रात को हिरन और जंगली मुर्गे का शिकार किया था। वन विभाग की एक टीम ने ख़बर मिलने पर गोल्फ़र रंधावा को रंगे हाथ मौके से ही गिरफ़्तार कर लिया।