उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीएसपी प्रमुख मायावती को एक और बड़ा झटका लगा है। विधायक दल के नेता गुड्डू जमाली ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। एक और विधायक वंदना सिंह ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है। कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश में बड़ी सियासी ताक़त मानी जाने वाली बीएसपी के पास आज उंगलियों में गिनने लायक ही विधायक बचे हैं।
गुड्डू जमाली ने भी छोड़ी बीएसपी, चुनाव से पहले मायावती को एक और झटका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Nov, 2021
एक ओर अखिलेश छोटे दलों को जोड़कर अपने सियासी कुनबे को मजबूत कर रहे हैं जबकि मायावती के करीबी लगातार उनका साथ छोड़ रहे हैं।

जमाली को तीन महीने पहले ही विधायक दल का नेता बनाया गया था और उन्हें मायावती का क़रीबी भी माना जाता था। लेकिन उनके भी पार्टी छोड़ देने से सवाल यह उठ रहा है कि आख़िर क्यों एक के बाद एक नेता बीएसपी को छोड़कर जा रहे हैं।