हाथरस में दलित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार की संवेदनहीनता तो उसी समय उजागर हो गई जब आनन-फानन में रात के ढाई बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया और उसका मृत शरीर भी उसके परिजनों को नहीं सौंपा गया। अब एक नए घटनाक्रम में ज़िला प्रशासन की क्रूरता सामने आ रही है जिसमें प्रशासन के आला अधिकारी उसके परिजनों को डरा धमका रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़िता की बहन प्रशासन पर बयान बदलने का दबाव डालने का आरोप लगा रही है।