कथित भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने रविवार को दावा किया कि हाथरस में भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि 15-16 लोगों के ग्रुप ने धार्मिक आयोजन के दौरान जहर छिड़क दिया था। वकील ने दावा किया कि भगदड़ होने के बाद साजिश करने वाले कार्यक्रम स्थल से भाग गये।हाथरस में पिछले हफ्ते भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी।
हाथरस भगदड़ः सारे सबूत एक तरफ, बाबा के वकील ने कहा- 'जहर छिड़का गया'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना पर पुलिस के पास तमाम सबूत हैं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान हैं। लेकिन जब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें साजिश की भी जांच की जाएगी तो लीजिए पहली बार साजिश का बयान भी आ गया। यह बयान और कोई नहीं बल्कि भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने पीटीआई को दिया है। उनके पूरे बयान को पढ़िए और उन असंख्य चश्मदीदों के वीडियो बयानों को याद कीजिएः

हाथरस में भगदड़ के बाद का फाइल फोटो