जालौन में एक घिनौनी वारदात हुई है। बीजेपी के एक नेता को बच्चों के यौन शौषण के मामले गिरफ़्तार किया गया है। राम बिहारी राठौर नाम का यह शख़्स लंबे वक़्त से बच्चों का यौन शौषण कर रहा था। बदनामी होते देख बीजेपी ने उसे तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब तक कुछ 9 ऐसे बच्चों और दो महिलाओं का पता चला है जिनका ये शख़्स यौन शोषण कर रहा था।