राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इस बात का एलान गुरुवार को समाजवादी पार्टी की ओर से किया गया। बता दें कि बुधवार को ही कांग्रेस के नेता रहे कपिल सिब्बल ने राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था। उन्हें समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है।