यूपी के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लखनऊ में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। दिलकुशा कॉलोनी इलाके में भारी बारिश के बीच जिस घर में लोग सो रहे थे, उसकी दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चें शामिल हैं। घटना में दो अन्य घायल हो गए। बताया गया है कि वहां एक बिल्डिंग बन रही थी। उसी के पास ये लोग सो रहे थे। अभी इस घटना का पूरा ब्यौरा नहीं आया है। ब्यौरा आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
भारी बारिश से लखनऊ में दीवार गिरी, 9 मौतें, स्कूल बंद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में भारी बारिश हो रही है। लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। दीवार गिरने से वहां 9 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कमिश्नर खुद पानी में जाकर हालात का मुआयना कर रही हैं।
