loader

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सपा ने आयोग में शिकायत की

मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव में आरोपों का दौर जारी है। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग में मैनपुरी जिला प्रशासन के अधिकारियों पर अनुचित तरीके अपनाने के गंभीर आरोप लगाए। मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं। हालांकि मुलायम सिंह यादव की परंपरागत सीट होने की वजह से यहां पर सपा प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जा रही है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां रैली कर सपा खेमे में हलचल मचा दी है। हालांकि रामपुर उपचुनाव को लेकर भी ऐसी ही शिकायतें हैं लेकिन रामगोपाल यादव ने अपनी शिकायत में मैनपुरी को ही तरजीह दी है।

सपा सांसद राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा कि मैनपुरी में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी तमाम तरह की अवैध गतिविधियां अपनाकर मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं, ताकि वे चुनाव एजेंट नहीं बन सकें। सीडीओ मैनपुरी ने ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को बुलाकर धमकाया है कि अगर उनके इलाके में बीजेपी नहीं जीती तो वे अपने पदों पर नहीं रह पाएंगे। इससे पहले सपा ने आरोप लगाया था कि मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी से समुदाय विशेष के पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से हटा लिया गया है। चुनाव आयोग ने राम गोपाल यादव को जांच का आश्वासन दिया है।

ताजा ख़बरें

इससे पहले रामपुर और खतौरी से भी ऐसी ही शिकायतें सत्तारूढ़ बीजेपी को लेकर आई थीं। रामपुर में सपा नेता आजम खान ने आरोप लगाया कि रामपुर में उपचुनाव की जरूरत क्या है। अखिलेश यादव को चाहिए कि अपना प्रत्याशी हटा ले और चुनाव आयोग को चाहिए कि वो बीजेपी को जीता हुआ घोषित कर दे। आजम खान ने आरोप लगाया था कि पुलिस आधी रात में जाकर लोगों के दरवाजे खुलवाकर उन्हें धमका रही है कि अगर सपा को वोट दिया तो सारे घर वाले गिरफ्तार कर लिए जाओगे। इसी तरह के आरोप खतौली में रालोद ने भी लगाए हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उपचुनाव भी बीजेपी अपनी साख के बल पर नहीं जीतना चाहती। 

मैनपुरी में सपा प्रमुख खुद ही जाकर फंसे। वहां से डिंपल को उतारने के बाद अखिलेश अभी तक सिर्फ इसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तक सीमित रह गए हैं। वे कहीं और जा ही नहीं रहे हैं। सपा ने यहां से जीत का दावा तो कर दिया है लेकिन बीजेपी की मेहनत ने उसे अब थोड़ा परेशान कर रही है। सपा नेताओं को शिवपाल सिंह यादव के प्रचार के बाद इस बात का भरोसा हो गया कि यहां चुनाव अब एकतरफा है। लेकिन हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल में एक सफल चुनावी जनसभा की। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां के ताबड़तोड़ दौरे किए। मैनपुरी में 5 दिसंबर को मतदान होंगे लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सपा ने चुनाव आयोग में शिकायतों की झड़ी लगा दी गई है।

यहां एक बात और भी उल्लेखनीय है। मैनपुरी के मुकाबले रामपुर में पुलिस पर कम गंभीर आरोप नहीं हैं लेकिन पार्टी ने मुख्य रूप से मैनपुरी को ही मुद्दा बनाया हुआ है। बुधवार को रामगोपाल की शिकायत में मैनपुरी को ही प्रमुखता मिली। रामपुर से पुलिस के कई वीडियो भी सामने आए थे। आजम खान को आधी रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ी थी।  

   

इस बीच बीजेपी ने सपा पर आरोप लगाया है कि सपा नेता हताशा में फर्जी आरोप लगा रहे हैं। वहां पर किसी भी सपा नेता के प्रचार में कोई बाधा नहीं आई। इसके बावजूद सपा फर्जी आरोप लगा रही है, इससे लगता है कि मैनपुरी में सपा हार रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें