राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोपों को लेकर घिरीं दलित नेत्री मायावती ने सफाई दी है। मायावती ने सोमवार को कहा है कि वह कभी भी चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और ऐसा करने से पहले राजनीति से संन्यास ले लेंगी। कई बार उत्तर प्रदेश की हुक़ूमत संभाल चुकीं मायावती ने बीजेपी को सांप्रदायिक और जातिवादी भी बताया।
बीजेपी से गठबंधन करने से अच्छा राजनीति छोड़ दूंगी: मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Nov, 2020
मायावती ने सोमवार को कहा है कि वह कभी भी चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और ऐसा करने से पहले राजनीति से संन्यास ले लेंगी।

उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल इन दिनों बेहद गर्म है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने संख्याबल होने के बावजूद जब एक सीट छोड़ी, तो बीजेपी-बीएसपी के बीच सांठगांठ को लेकर लोग बात करने लगे थे। लेकिन मायावती की पार्टी के विधायक इससे बिफर गए और बग़ावत कर दी थी।