उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के प्रति बहुत ही ‘सॉफ़्ट’ होने के आरोप झेल रहीं मायावती को हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसकी मौत होने के बाद हमलावर रूख़ अपनाना पड़ा है। उनके ‘सॉफ़्ट’ होने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्हें बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता तक बता चुकी थीं।
दलित वोटों के चलते योगी पर हमलावर हुईं मायावती?, बोलीं- यूपी में गुंडों का राज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मायावती जानती हैं कि अगर इस बार वह योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुप रहीं तो उनके पास जो बचा-खुचा दलित वोट बैंक है, वह भी चला जाएगा।

हाथरस गैंगरेप को लेकर जिस तरह की उग्र प्रतिक्रिया दलित समाज में हुई है, उससे दलित राजनीति के दम पर उत्तर प्रदेश और देश में अपना सियासी वजूद बनाने वालीं मायावती के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। मायावती जानती हैं कि अगर इस बार वह योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुप रहीं तो उनके पास जो बचा-खुचा दलित वोट बैंक है, वह भी चला जाएगा।