बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को एलान किया है कि उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने एएनआई के जरिये जारी संदेश में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जिला पंचायत चुनाव में ऊर्जा लगाने के बजाए पार्टी के संगठन को मज़बूत बनाने का काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश में बीएसपी की अकेले दम पर सरकार बनाने के लिए जुट जाएं।