केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की आज फिर से फजीहत हो गई। विरोधी ने ट्वीट कर मंत्री को डीजल व चंदन का तस्कर होने का आरोप लगाया तो उन्होंने खुद उसे रिट्वीट कर दिया। इससे उनकी किरकिरी हुई। मंत्री ने जब तक रिट्वीट को हटाया तब तक इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सवाल उठे तो मंत्री की सफ़ाई आई कि उनका खाता हैक हो गया था। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में फंसे मंत्री के बेटे को लेकर उनकी पहले से ही फजीहत हो रही है।