उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था सुधरने और महिला सुरक्षा के कितने भी दावे किए जाएं, लेकिन एक के बाद एक ऐसे अपराध उन दावों की पोल खोल देते हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जिस यूपी के लिए कहा था कि 'अब यूपी में 16 साल की लड़की भी गहने लादकर रात 12 बजे सड़क पर निकल सकती है', उसी यूपी में एक स्कूल की 10वीं की 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई है।