प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय की शतवार्षिकी पर ज़ोर देकर कहा कि कुछ लोग वैचारिक मतभेद के नाम पर ऐसा कुछ कर सकते हैं जो राष्ट्रहित में नहीं है, लेकिन यदि आप अपना पूरा ध्यान राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे तो ऐसे लोग अलग-थलग पड़ते जाएंगे और दरकिनार हो जाएंगे। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, पर समझा जाता है कि उनका इशारा एएमयू में समान नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ चले ज़बरदस्त आन्दोलन की ओर था।