सियासत में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। कल तक बीजेपी के ख़िलाफ़ आग उगल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं। राजभर ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाक़ात की है। इसके बाद जो बयान उन्होंने दिया है, वह इस ओर साफ इशारा करता है कि अति पिछड़ों की राजनीति करने वाले राजभर फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
क्या बीजेपी के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 15 Oct, 2021

राजभर ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाक़ात की है। इसके बाद जो बयान उन्होंने दिया है, वह इस ओर साफ इशारा करता है कि राजभर फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
राजभर ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है।