उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मूर्तियों की सियासत तेज़ हो गई है। इन मूर्तियों का सीधा कनेक्शन जातीय राजनीति से है, इसलिए राजनीतिक दल इन्हें लगा भी रहे हैं और इसका प्रचार भी कर रहे हैं। ब्राह्मणों को लुभाने के लिए जहां भगवान परशुराम की मूर्तियां लगाई जा रही हैं, वहीं निषाद वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की मांग की गई है।
यूपी में मूर्तियों की राजनीति, ब्राह्मण और निषाद वोटर्स को लुभाने की कोशिश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Nov, 2021
उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपने जातीय आधार वाले समुदाय को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

फ़ाइल फ़ोटो।
बीजेपी नेताओं ने परशुराम की 16 फ़ीट ऊंची प्रतिमा बनाई है और यह प्रयागराज में लगने जा रही है। ईटी के मुताबिक़, बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ऐसी मूर्तियां लगाए जाने की योजना है और ऐसे कार्यक्रमों में बीजेपी के नेताओं के साथ ही साधु-संतों को भी बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में आने वाले लोगों को मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।