loader

अयोध्या: पांच अगस्त से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण, पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी

कोरोना संकट के चलते कई बार से टलती आ रही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय कर दी गयी है। राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक़ औपचारिक शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है। 

राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को हुई बैठक में औपचारिक शिलान्यास की तारीख पांच अगस्त तय की गयी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इसी के आसपास अयोध्या के सौंदर्यीकरण व विकास की कई परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी। 

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2 जुलाई व इससे पहले की तारीखें तय की गयी थीं लेकिन कोरोना संकट के चलते इन्हें टालना पड़ा था। प्रधानमंत्री को 2 जुलाई  के कार्यक्रम में बुलाने का भी फैसला हो चुका था। कोरोना संकट के ही चलते अयोध्या में कुछ दिनों के लिए राम मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने का काम भी रोकना पड़ा था। बड़ी तादाद में पत्थर तराशने का काम कर रहे मजदूर भी वापस राजस्थान चले गए थे। 

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तहत बनाए गए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा हैं।

ट्रस्ट की बैठक में तय हुई तारीख 

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शनिवार दोपहर को अयोध्या सर्किट हाउस में हुई जिसमें 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम तय किया गया। अयोध्या सर्किट हाउस में नृपेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई न्यास की महत्वपूर्ण बैठक में विहिप के कई पदाधिकारियों के साथ ट्रस्ट में शामिल किए गए सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। 

ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार और बीएसएफ़ के पूर्व डीजी के.के. शर्मा, आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी बैठक में मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री को बुलाने सहित पांच अगस्त को होने वाले अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विचार किया गया। 

ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने पहले ही बताया था कि ट्रस्ट सावन मास के दौरान ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराना चाहता है। नृपेंद्र मिश्रा 16 जुलाई से ही अयोध्या में हैं। उनके साथ के.के. शर्मा भी पहुंचे थे। साथ ही बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में मौजूद है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों पर नजर बनाए हुए है।

इससे पहले भारत-चीन सीमा पर तनाव और कोरोना संकट के चलते इसी महीने दो जुलाई को अयोध्या में होने वाला राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम टल गया था। अप्रैल के महीने में भी राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करवाने की तैयारी की गयी थी। दो जुलाई का कार्यक्रम टलने की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है और अब दुबारा राम मंदिर के भूमि पूजन व निर्माण की तिथि देश-काल की परिस्थिति को देखकर घोषित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

काफी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है और 25 मार्च को श्रीरामलला को अस्थाई मंदिर में विराजित किया गया था। इस बीच मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की सफाई भी शुरू हो चुकी है। अब तक 67 एकड़ जमीन को समतल किया जा चुका है। समतलीकरण के दौरान ब्लैक टच स्टोन के सात खंभे, छह रेडसैंड स्टोन के खंभे, पांच फुट के नक्काशी नुमा शिवलिंग और मेहराब के पत्थर, देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंभों के अवशेष मिले थे। पुरातत्वविद के.के. मोहम्मद ने इन अवशेषों को 8वीं शताब्दी का बताया था।

हालांकि मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के दौरान राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम कोरोना के चलते बाधित हुआ और काफी मजदूर वापस लौट गए थे पर अब वे सब वापस आ चुके हैं और काम तेजी से चल रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें