उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए बेकरार समाजवादी पार्टी ने ‘खदेड़ा होइबे’ नाम से चुनावी गीत लॉन्च किया है। पार्टी को शायद उम्मीद है कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे’ का नारा ख़ूब चला, उसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी ‘खदेड़ा होइबे’ का नारा धूम मचा सकता है। इसलिए ‘खदेड़ा होइबे’ शीर्षक से चुनावी गीत लॉन्च किया गया है।
बंगाल में ‘खेला होबे’ की तर्ज पर यूपी में सपा का ‘खदेड़ा होइबे’
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Nov, 2021
पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे’ के नारे के बाद उत्तर प्रदेश में ‘खदेड़ा होइबे’ के नारे की एंट्री हुई है। क्या यह नारा भी वैसी ही धूम मचा पाएगा?

इस गीत में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के वोटरों का इस बार चुनाव में रेला होगा और बीजेपी मुंह के बल गिरेगी। गीत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होने की बात कही गई है।
गीत में अखिलेश यादव की रैलियों में होने वाली भीड़ और सपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे लहराते हुए दिखाया गया है।