राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर संभल जाने से यूपी पुलिस ने रोक दिया
संभल जाने के लिए राहुल गांधी को रोकने के लिए बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग
पुलिस की कथित कहानियों का सिलसिला जारीः संभल हिंसा के लिए वहां के मुस्लिमों को जिम्मेदार बता रही पुलिस रोजाना नई कहानी मीडिया को मसाले के रूप में पेश कर रही है। अखबार और टीवी चैनल बिना स्थानीय लोगों से पुष्टि किये हुए उन कहानियों को प्रमुखता से फैला रहे हैं और संभल की जनता को दोषी ठहरा रहे हैं। पुलिस ने अब जो नई कहानी बताई है, उसके मुताबिक मंगलवार को संभल हिंसा स्थल की जांच करने वाली एक फोरेंसिक टीम को छह खाली कारतूस मिले जिन पर "मेड इन पाकिस्तान" लिखा हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, इसके अतिरिक्त, टीम ने 'मेड इन यूएसए' लेबल वाला एक और खाली कारतूस बरामद किया।
संभल हिंसा के बाद अखबारों और टीवी चैनलों में यह कहानी फैलाई गई यहां पर मुस्लिमों के दो गुट तुर्क और पठानों की आपसी लड़ाई है, जिसकी वजह से संभल में सर्वे के दौरान हिंसा हुई। हालांकि संभल में तुर्क और पठानों के जिन दो गुटों की कहानी मीडिया में फैलाई गई, उसका उन्हीं दोनों गुटों से जुड़े लोगों ने खंडन किया औऱ कहा कि धार्मिक मामलों में हम लोग एक हैं। पुलिस खुद को बचाने के लिए हमारे ऊपर आरोप डाल रही है। संयोग से जिन तुर्क और पठानों के गुटों की बात की जा रही है, दोनों तरफ के लोग समाजवादी पार्टी में हैं और सपा संभल हिंसा को प्रमुखता से उठा रही है।