अमेठी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर बड़ी जीत हासिल करने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण घिर गई हैं। वर्तिका का आरोप है कि ईरानी और उनके दो क़रीबियों ने उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए पैसों की मांग की। वर्तिका ने इस मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए अदालत का रूख़ किया है। इस मामले में 2 जनवरी को सुनवाई होगी।
शूटर वर्तिका पर दूसरा केस दर्ज, स्मृति ईरानी पर लगाए थे गंभीर आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Dec, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह के द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण घिर गई हैं।

दूसरी ओर, वर्तिका के ख़िलाफ़ भी इस मामले में दूसरा मुक़दमा दर्ज हो गया है। यह मुक़दमा सोमवार को अमेठी के मुंशीगंज थाने में हाई कोर्ट के अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र ने कायम कराया है।