नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता के बाद शुरू हुआ विवाद इन दिनों फिर से तेज हो गया है। महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी के पूर्व नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर के बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से उन्हें खतरा है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
लेकिन नोएडा महानगर बीजेपी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने उनके इस आरोप को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वह इस मामले में सीबीआई या फिर किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराएं।
याद दिलाना होगा कि अगस्त के महीने में नोएडा के सेक्टर 93बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीकांत त्यागी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित करने के साथ ही सोसाइटी में बने उनके फ्लैट के बाहर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था। त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगा दिया गया था।




























