कहते हैं कि जब 'दुश्मन' भी क़रीब आने लगें तो समझ लेना चाहिए कि हवा का रुख बदला हुआ है! तो उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के क़रीब आने के क्या मायने हैं? क्या शिवपाल यादव को भी चुनावी नतीजों का आभास होने लगा है या फिर अपने भतीजे के लिए फिर से 'प्यार' उमड़ आया है? 2017 के चुनावों से पहले तो दोनों के बीच तलवारें तनी थीं!
शिवपाल यादव की पार्टी के साथ गठबंधन की बात तय: अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Dec, 2021
कभी एक-दूसरे की फूटी आँखों न सुहाने वाले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव अब फिर से क़रीब आ गए हैं। क्या उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव में हवा का रुख बदला हुआ है?

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने गुरुवार को शिवपाल यादव से मुलाक़ात की और उनके साथ की तसवीर के साथ ही जो ट्वीट किया उसके काफ़ी गहरे राजनीति मायने हैं। अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात और गठबंधन की बात तय हुई।