उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के एक नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच विवाद मनरेगा योजना के तहत बनाई जा रही एक सड़क को लेकर हुआ।
यूपी: संभल में सपा नेता, बेटे की गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के एक नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

संभल में घटना के दौरान गोली चलाता अभियुक्त।
मृतक का नाम छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे का नाम सुनील है। दिवाकर और सुनील उनके गांव में बन रही एक सड़क का निरीक्षण करने गए थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान उनकी दो लोगों से बहस होती है। गुलाबी और सफेद रंग की कमीज पहने इन दोनों लोगों के हाथों में राइफ़ल है। एनडीटीवी के मुताबिक़, इनमें से एक गांव का दबंग व्यक्ति है। इस शख़्स का नाम सविंदर है।