देशभर में जातिगत जनगणना को लेकर मांग बढ़ती जा रही है। बिहार की जेडीयू-राजद सरकार पहले ही यह जनगणना शुरू कर चुकी है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि राज्य में जातिगत गणना पूरी ही चुकी है और सरकार जल्द ही नई आरक्षण पॉलिसी की भी घोषणा करेगी। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस कदम से देश की दूसरी राज्य सरकारें भी आगे बढ़ेंगी।
जातिगत जनगणना: सपा 24 फरवरी से शुरु करेगी प्रदेश व्यापी अभियान
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य 24 फरवरी को इस अभियान की शुरुआत करेंगे। ओबीसी के मौर्य समुदाय से आने वाले नेता स्वामी प्रसाद इस अभियान का जरूरी हिस्सा बताए जा रहे हैं।
