उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मसजिद में सामूहिक नमाज़ पढ़ने से रोकने पर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। मुसलिम समाज के कई उलेमाओं ने लोगों से घर पर ही नमाज़ अदा करने के लिये कहा है। लेकिन बावजूद इसके लोग अलीगढ़ में मसजिद में इकट्ठा हुए और रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है और जांच जारी है। थाना बन्नादेवी इलाक़े में गुरुवार को यह घटना हुई।