उन्नाव रेप केस में सीबीआई ने गुरुवार को तीन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल की है। ये तीनों बीजेपी के निलंबित नेता और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगी हैं। ताज़ा चार्जशीट में लिखा गया है कि कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा कथित तौर पर रेप किए जाने के हफ़्ते भर बाद ही तीनों ने रेप पीड़िता से बलात्कार किया था। तब पीड़िता नाबालिग थी। इस मामले में अब 10 अक्टूबर को ज़िला अदालत में सुनवाई होगी।