उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले सप्ताह दो गाँवों के कई मंदिरों की दीवारों पर मिले "आई लव मोहम्मद" (graffiti) को लेकर हुए विवाद के मामले को पुलिस ने गहन जांच के बाद सुलझा लिया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर ज़मीन विवाद में अपने प्रतिद्वंद्वियों को झूठा फँसाने के लिए यह हरकत की थी। लेकिन यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है कि यूपी में आई लव मुहम्मद को लेकर जबरन तनाव फैलाया गया। नेताओं ने आपत्तिजनक भाषण दिए। कई शहरों में हिंसा की घटनाएं हुईं। लेकिन अलीगढ़ की घटना ने किसी और भी तरफ इशारा किया है।