उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच समझौता हो गया है। लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी।
राष्ट्रीय लोकदल- समाजवादी पार्टी में चुनाव पूर्व समझौता
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Nov, 2021
राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में समझौता तो हो गया, पर इससे अखिलेश की पार्टी को कितना फ़ायदा होगा, यह बड़ा सवाल है।

लखनऊ में सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाक़ात करने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि सीटों पर अंतिम बातचीत चल रही है, पर दोनों दलों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है।
जयंत चौधरी ने बीजेपी से हाथ मिलाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।