उत्तर प्रदेश में चल रही जबरदस्त राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं। एक चर्चा ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अभयदान मिल गया है और नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चलीं अटकलें सिर्फ़ अटकलों तक ही सीमित रह गयी हैं। दूसरी चर्चा ये है कि अब सिर्फ़ कैबिनेट विस्तार होगा, आयोगों में खाली पद भरे जाएंगे और पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी।
यूपी: योगी से नाराज़ बीजेपी के 250 विधायकों ने किए हस्ताक्षर!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश में चल रही जबरदस्त राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं।

लेकिन एक धमाकेदार चर्चा भी इस बीच सामने आई है। ये चर्चा कुछ दिनों पहले जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ आए थे और उन्होंने पार्टी और आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, उसी दौरान की है।
यह चर्चा या इसे ख़ुलासा कहना ज़्यादा सही होगा क्योंकि जिसने यह ख़ुलासा किया है, वह अपने ख़ुलासे पर कायम हैं और यह बेहद सनसनीखेज़ है। यह ख़ुलासा वरिष्ठ पत्रकार शरद गुप्ता ने ‘सत्य हिन्दी’ के साथ बातचीत में किया है।