वैसे तो योजनाओं का फीटा काटना या फिर सरकारी फ्लैटों को नेताओं द्वारा लोगों को सौंपा जाना सामान्य बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐसा किया जाना बिल्कुल अलग घटना है। मुख्यमंत्री ने उन फ्लैटों को ग़रीबों को सौंपा है जिसकी जमीन एक माफिया से जब्त की गई थी। उस माफिया की पुलिस हिरासत में ही हत्या कर दी गई थी।
योगी ने हत्या के बाद अतीक अहमद की जब्त जमीन पर बने 76 फ्लैट बाँटे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jun, 2023
गैंगस्टर की हत्या हुई, उसकी जमीन जब्त की गई और अब उस ज़मीन पर फ्लैट बनाकर योगी सरकार लोगों को सौंप रही है। आख़िर क्या संदेश देने की कोशिश है?

ये माफिया कोई और नहीं, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद थे। एनकाउंटर किए जाने के साये में जिस अतीक अहमद को बार-बार गुजरात और यूपी के बीच सड़क मार्ग से लाया-ले जाया जा रहा था, उनकी आख़िरकार अप्रैल महीने में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। जिस वक़्त यह अपराध हुआ उस वक़्त पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मीडिया कर्मियों के कैमरे भी थे। और अतीक पत्रकारों के सवाले के जवाब भी दे रहे थे। सबकुछ लाइव था। यानी हत्या की यह वारदात पूरी तरह लाइव चली। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई थी।