वैसे तो योजनाओं का फीटा काटना या फिर सरकारी फ्लैटों को नेताओं द्वारा लोगों को सौंपा जाना सामान्य बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐसा किया जाना बिल्कुल अलग घटना है। मुख्यमंत्री ने उन फ्लैटों को ग़रीबों को सौंपा है जिसकी जमीन एक माफिया से जब्त की गई थी। उस माफिया की पुलिस हिरासत में ही हत्या कर दी गई थी।