शूट द मैसेंजर…! कोरोना संकट के इस दौर में कुछ इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर घटिया पीपीई किट सप्लाई के मामले में किसी तरह के घोटाले से साफ़ इनकार कर दिया है। सरकार ने हालाँकि माना है कि पीपीई किट मानकों के अनुरूप नहीं थीं और इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। योगी सरकार ने घटिया पीपीई किट की सप्लाई को लेकर लिखी गयी महानिदेशक की चिट्ठी के लीक होने की अलबत्ता जाँच शुरू कर दी है।