महाराष्ट्र में एनसीपी के टूटने और सारे घटनाक्रम के बाद पश्चिमी यूपी के जाट नेता और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। हालांकि जयंत चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऐसी अटकलों का खंडन किया लेकिन इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुछ न कुछ तो चल ही रहा है। जयंत चौधरी के गठबंधन सहयोगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट से भी काफी कुछ मतलब निकाला जा रहा है।
यूपीः जयंत चौधरी किधर जाएंगे, खंडन के बावजूद अटकलें, सपा से रिश्ते बिगड़े
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के बाद यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन टूटने की खबरें आ रही हैं। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने और किसी केंद्रीय मंत्री से मिलने की खबरों का खंडन किया है लेकिन हकीकत यही है सपा से उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं। पढ़िए यह राजनीतिक रिपोर्टः

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी