उत्तर प्रदेश के महोबा में मतदाता सूची में चौंकाने वाली गड़बड़ी सामने आई है। जैतपुर ग्राम पंचायत के एक मकान में ही 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। जबकि पूरे गाँव में कुल 16,069 मतदाता हैं। यह मामला सामने आने पर विपक्षी दलों ने इसे 'वोट चोरी' का मुद्दा बना दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, 'महोबा जिले के एक ही घर में 4,271 कुल मतदाता मिले, जबकि इस गांव में कुल वोट 16,000 हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी ने वोट चोरी करना शुरू कर दिया है।' कांग्रेस ने कहा है, "यूपी के महोबा में 'वोट चोरी' का खेल। चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी ने देशभर में 'वोट चोरी' का कारनामा किया है, जो लगातार सामने आ रहा है। आज देश कह रहा है- 'वोट चोर, गद्दी छोड़'।"





.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)





















