उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी तमाम बातों को सामने रखा है और कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं, कार्रवाई नहीं करते हैं और इससे उनका ही नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान हो रहा है।
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफ़ा, शाह को लिखी चिट्ठी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Jul, 2022

नई सरकार बनने के कुछ ही महीने के भीतर राज्यमंत्री का इस्तीफ़ा देना निश्चित रूप से सरकार और उत्तर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व के लिए चिंता का विषय है।

जल शक्ति विभाग में राज्यमंत्री दिनेश खटीक के अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी राज्य सरकार से नाराज हैं और उनके दिल्ली आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की चर्चा है।























