सोशल मीडिया पोस्ट पर बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने और अयोध्या के राम मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अधिकारियों ने पीटीआई को यह जानकारी दी। एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया। मिश्रा और ताहर मुस्लिम नामों से ईमेल भेज रहे थे, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकियां दी जा रही थीं।