उत्तर प्रदेश को झकझोर देनेवाले बदायूँ गैंगरेप और हत्या मामले का मुख्य आरोपी मंदिर का पुजारी गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना के चार दिन पुलिस उसे गिरफ़्तार कर पाई है। घटना के बाद से वह फरार था और उसकी जानकारी देने पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है।