उत्तर प्रदेश को झकझोर देनेवाले बदायूँ गैंगरेप और हत्या मामले का मुख्य आरोपी मंदिर का पुजारी गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना के चार दिन पुलिस उसे गिरफ़्तार कर पाई है। घटना के बाद से वह फरार था और उसकी जानकारी देने पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है।
बदायूँ गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुजारी 4 दिन बाद गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Jan, 2021
झकझोर देनेवाले यूपी के बदायूँ गैंगरेप और हत्या मामले का मुख्य आरोपी मंदिर का पुजारी गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना के चार दिन पुलिस उसे गिरफ़्तार कर पाई है।

पुलिस के अनुसार पुजारी की पहचान सत्यानंद के रूप में की गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ज़िला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत के हवाले से बताया गया कि आरोपी एक गाँव में अपने एक अनुयायी के घर में छिपा हुआ था जहाँ से उसे पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया।