अभियुक्तों में एक मंदिर के पुजारी और दो उनके सहयोगी हैं। पुलिस ने इस मामले में घटना के एक दिन बाद यानी बुधवार को दो लोगों को गिरफ़्तार किया था। पुजारी फरार हो गया था।
इस कांड के कई घंटे बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के बाद बदाऊँ के वरिष्ठ पुलिस सुपरिटेंडेंट संकल्प शर्मा ने पत्रकारों से कहा था कि मामले की जाँच और सभी लोगों की गिरफ़्तारी के लिए चार पुलिस टीम बनाई गई हैं।